Govt ITI Balod Bharti 2024– शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद में सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न विषयो/पाठ्यक्रम के अध्यापन कार्य हेतु मेहमान प्रवक्ता की भर्ती के लिए पात्र और इक्षुक उम्मीदवार अभ्यर्थियों से आवेदन फॉर्म दिनांक 20/12/2024 की संध्या 05:00 बजे तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक अथवा स्वं उपस्थित होकर आवेदन को जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद आने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
वेकेंसी की जानकारी –
स्टेनो हिंदी – 01 पद
विद्युतकार – 02 पद
मशीनिष्ट – 01 पद
ड्राइवर कम मैकेनिक – 01 पद
मैकेनिक डीजल – 01 पद
इंजी ड्राइंग / डब्लू सी एस – 01 पद
कुल रिक्तियों की संख्या – 07 पद
शैक्षणिक और तकनिकी योग्यता –
अभ्यर्थियों को न्यूनतम कक्षा 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण साथ में सम्बंधित विषय से आईटीआई की डिप्लोमा उत्तीर्ण।
वेतनमान –
चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 15,000/- रूपये की मासिक सैलरी दिया जायेगा।
आयु सीमा –
उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण कर लिया गया हो।
आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया –
आवेदन फॉर्म का प्रारूप विभागीय विज्ञापन पर उपलब्ध है जिसे डाउनलोड करके उसकी हार्ड कॉपी को निकाल लेना है। अब इसमें मांगी गई समस्त जानकारी को भरकर और आवश्यक सभी अभिलेखों की छायाप्रति को संलग्न करके विभाग के पते प्राचार्य ( नोडल अधिकारी ) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद, जिला – बालोद ( छग ) पिन कोड – 491226 में आवेदन फॉर्म को प्रस्तुत कर सकते है।
चयन प्रक्रिया –
अभ्यर्थिओ का चयन उनके तकनिकी योग्यता में प्राप्तांको / शैक्षणिक योग्यता के अंको और अनुभव के आधार पर जो भी लागू आयोजित कराया जा सकता है। अन्य विवरण के लिए विभागीय वेबसाइट का अवलोकन जरूर करे।
इन्हे भी देखे – सीजी पीएससी भर्ती
महत्वपूर्ण लिंक –
Iti
Mujhe naukari ki jarurat hai