CMHO Dhamtari Recruitment 2025– राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के विभिन्न कार्यक्रम अंतर्गत निम्नानुसार रिक्त संविदा पदों की भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किये जाने हेतु विज्ञापन जारी किया है। इक्षुक और पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते है। साक्षात्कार 10 दिसंबर 2024 से शुरू होगा और पदों के अनुसार 04 जनवरी 2025 तक अंतिम होगा। सभी पदों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित किया गया है। विवरण विभागीय विज्ञापन में संलग्न है।
रिक्त पदों की जानकारी –
मेडिकल ऑफिसर ( पुरुष ) आयुष – 02 पद
सायकोलॉजिस्ट क्लिनिकल – 04 पद
फिजियोथेरेपिस्ट – 01 पद
नर्सिंग ऑफिसर NHM – 03 पद
नर्सिंग ऑफिसर – 01 पद
नर्सिंग ऑफिसर NUHM – 05 पद
नर्सिंग ऑफिसर CCU – 05 पद
स्टाफ नर्स SNCU – 01 पद
स्टाफ नर्स NBSU – 01 पद
फार्मासिस्ट – 01 पद
एक्सरे तकनीशियन – 02 पद
लैब तकनीशियन DPHL – 03 पद
लैब तकनीशियन BPHU – 03 पद
ओटी तकनीशियन – 01 पद
MPW पुरुष – 07 पद
काउंसलर – 01 पद
लैब असिस्टेंट – 02 पद
डेंटल अस्सिटैंट – 01 पद
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 03 पद
2nd ANM – 02 पद
सपोर्ट स्टॉफ – 04 पद
क्लास फोर्थ – 04 पद
क्लीनर – 02 पद
आया बाई – 02 पद
अटेंडेंट – 01 पद
कुक कम केयर टेकर – 01 पद
कुल पदों की संख्या – 67 पद
योग्यता –
05वी / 08वी / 10वी / 12वी / डिप्लोमा / डिग्री की उपाधि। पदों के हिसाब से योग्यता भी अलग-अलग है इसलिए योग्यता की सटीक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को देखे।
आयु सीमा –
01 जनवरी 2024 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष है। चिकित्सकीय पदों के लिए 70 वर्ष।
वेतनमान –
एकमुश्त संविदा वेतन 8800-25000/- रूपये प्रतिमाह चयनित उम्मीदवारों को दिया जायेगा।
चयन प्रक्रिया –
अभ्यर्थियों का चयन उनके योग्यता के प्राप्तांको, अनुभव के अंको तथा साक्षात्कार के अंको को मिलकर मेरिट सूची तैयार करते हुए चयन किया जायेगा।
आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?
उम्मीदवारों को विज्ञापन में दिए गए आवेदन फॉर्म के प्रारूप को डाउनलोड करके उसमे मांगी गयी जानकारी को भरकर समस्त योग्यता प्रमाण पत्रों की छायाप्रति को और मूल अभिलेखों को जिस दिन साक्षात्कार है उस दिन कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
Also read – ITI Balod Bharti
महत्वपूर्ण लिंक –